नगर में चहुमुखी विकास एवं स्वच्छता के साथ नपा को आदर्श बनाने का वादा

0

आलीराजपुर। स्थानिय नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर जिला कांगे्रस कमेटी ने गुरुवार को घोषणा-पत्र का विमोचन कर जारी किया। जारी घोषणा-पत्र मे कांगे्रस ने नपा परिषद बनने पर नगर के सभी वार्डो मे बिना भेदभाव के चहुमुखी विकास कार्य, नगर मे स्वच्छता को लेकर उचित साफ-सफाई, वार्डो मे नियमित जलप्रदाय, नगर के प्रमुख चौराहो को आर्कषक रुप से सुसज्जीत, नगर की यातायात व्यवस्था हेतु वाहनो के पार्किग झोन बनाने तथा नगर पालिका को प्रदेष मे आदर्ष नपा स्थापित करना सहित विभिन्न बिंदुओ का वादा किया गया है। इस अवसर पर पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, विधायक मुकेष पटेल, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, पुर्व नपा अध्यक्ष एवं प्रत्याषी सेना पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी, 18 वार्डो के कांग्रेस प्रत्याषी सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे। 

नगर पालिका को प्रदेष मे आदर्श बनाएंगे

घोषणा-पत्र विमोचन के दौरान कांग्रेस नेताओ ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, स्व. वेस्ता पटेल अमर रहे जेसे गगनभेदी नारैबाजी की गई ओर नगर पालिका परिषद मे परचम लहराने का संकल्प भी दोहराया। जारी घोषणा-पत्र मे कांग्रेस नेताओ ने बताया कि अलीराजपुर बस स्टेण्ड की धर्मशाला जीर्णशीर्ण अवस्था में होने से उसे डिस्मेन्टल करवाकर नवनिर्मित कॉम्पलेक्स बनाया जावेगा। नगर में पानी की पाईप लाइनों का विस्तार आवश्यकता अनुसार किया जाकर, प्रतिदिन जल सप्लाय कराया जावेगा। नगर में ठेला, गुमटी, फेरीवालो एवं चोराहे पर छोटे व्यवसाय करने वाले को बैठक की व्यवस्था करना। नगर की यातायात व्यवस्था की उचित व्यवस्था करना तथा वाहनो के पार्किंग हेतु पार्किंग झोन बनाये जावेंगे। नगर के प्रमुख चैराहो को सुसज्जीत किया जावेगा। नगर में हाईटेक लेट बाथ की कमी है अतः इस हेतु विशेष प्रयास किये जावेंगे। प्रतिमाह वार्ड के निवासियों से उनकी समस्याओं के निराकरण करने हेतु अध्यक्ष एवं पार्षदो द्वारा जनसंवाद स्थापित किया जावेगा। पुरानी नगर पालिका भवन में नव-निर्माण कर कॉम्पलेक्स बनाया जावेगा। कॉम्पलेक्स के अन्दर हस्त कलाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एवं महान विभुतियों की प्रदर्शनी हेतु म्युजियम स्थापित कराया जावेगा। नगर की आबादी भुमि पर काबीज व्यक्तियों को मालीकाना हक दिलाया जावेगा। नगर में जहाँ पर चोरी, लुट आदी की घटनाए बहुतायत होती उन स्थानों पर सी.सी.टीवी कैमरे लगाये जाने की पहल की जावेगी। सफाई-कर्मियों को नियमितिकरण कराने हेतु विशेष प्रयास किये जावेंगे। शहरी क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को 12 वीं क्लास में 80ः से उपर लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किये जावेंगे। बैरोजगार युवाओं को जिला उद्योग केन्द्र व बैंक के मध्य नगर पालिका एक सेतु का काम करेगी व उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास किय जावेगे। सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र निवासियों के लिये भवन, भुमि व दुकानों के नामांतरण एवं हस्तांतरण के प्रक्रिया नियमानुसार 30 दिवस पूर्व कर नामांतरण आदेश की प्रति संबंधित के घर नगर पालिका के कर्मचारी के द्वारा निःशुल्क भेजी जावेगी। नगरीय क्षेत्र में आवास हेतु जमीन का आबंटन के साथ ही जो हितग्राही इस योजना में छुट गये है उनके लिये विशेष प्रयास किये जावेंगे। नगर के पत्रकार बंधुओं हेतु पत्रकार भवन हेतु जमीन आबंटन का प्रस्ताव शासन को भेजकर स्वीकृत कराने का प्रयास किया जावेगा। नगर के बगीचे में ओपन जीम एवं चील्ड्रन पार्क हेतु प्रयास किये जावेंगे। नवीन सब्जी मण्डी के लिए जगह का चयन कर हाईटेक सब्जी मण्डी का निर्माण किया जावेगा। मातृशक्ति के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम, साप्ताहिक कार्यक्रमों, गतिविधियाँ कार्यक्रम के लिए भवन का निर्माण कराया जावेगा। फतेह क्लब ग्राउण्ड पर वॉकिंग ट्रेक का निर्माण एवं मैदान के पास ही खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों, वॉकिंग करने वालों के लिए प्याऊ निर्माण एवं हाईटेक लेट बॉथ का निर्माण कराया जावेगा। मेन मार्केट में बैठने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं को अन्य व्यवस्थित स्थान पर लगाये जाने का प्रयास किया जावेगा। बिजली ऑफिस के सामने की भूमि पर अतिक्रमण हटाकर वहाँ पर कॉम्पलेक्स निर्माण कर उसमें मल्टी प्लेक्स सिनेमा, फुड झोन सहित सर्वसुविधा युक्त मनोरंजन वाई फाई झोन स्थापित किया जावेगा। सुरेन्द्र उद्यान में सर्व सुविधा युक्त वाचनालय का निर्माण कराया जावेगा। मुक्तिधाम पर श्रद्धांजलि सभाग्रह, स्नानग्रह का निर्माण कराया जावेगा। शहर के दुर्घटना क्षेत्र चैराहो को चिंहित कर आवश्यक सुधार किया जावेगा। साप्ताहिक पशु बाजार हेतु उचित स्थान का चयन कर अन्य जगह शिफ्ट किया जावेगा। स्वरोजगार योजना के अर्न्तगत कामकाजी महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाकर उनका स्वरोजगार उत्पन्न कराया जावेगा, जैसे सिलाई, बुनाई, मेहंदी, अचार, पापड़, एवं महिलाओं से संबंधित आदि कार्य। इस अवसर पर वरिष्ठ कांगेसी नेता पर्वतसिंह राठौर, प्रकाषचंद्र जेन, जवाहर कोठारी, भीमसिंह राठौड, सानी मकरानी, राजेंद्र टवली, सुरेष सारडा, खुर्षिद अली दिवान, धनराज थेपडिया, ईसामुददीन कॉन्ट्रेक्टर, अनिल श्रीवास्तव, डाँ. एएम षैख, केलाष चोहान, अनुप सोमानी, तरुण मंडलोई, सोनु वर्मा, मनिष थेपडिया मामा, राहुल  परिहार, सर्वेष सिसोदिया, मंसुर मर्चेंट, केलाष प्रजापत, ईरफान मंसुरी, मनिष चोहान सहित समस्त वार्डो के प्रत्याषी एवं कार्यकर्ता मोजुद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.