झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा की रिपोर्ट ।
अनुभूति शिविर मे दिव्यांगो से संवाद करते कलेक्टर अनुराग चौधरीमरीजो का परीक्षण
झाबुआ जिले के दिव्यांगजनों ( निशक्तजनों ) के समग्र पुनर्वास के लिए आज से कलेक्टर अनुराग चौधरी के नेतृत्व मे जिला प्रशासन ने ” अनुभूति अभियान ” का शुभारंभ कर दिया । झाबुआ विकासखंड के लिऐ झाबुआ के रंगपुरा मे आयोजित शिविर मे सैकड़ो पीडित उमड पड़े । टीएस बैठक के बाद कलेक्टर अनुराग चौधरी रंगपुरा शिविर स्थल जा पहुचे ओर शिविर मे आये दिव्यांगो से संवाद किया । गौरतलब है कि अनुभूति अभियान दो चरणो मे सामाजिक न्याय विभाग द्वारा चलाया जायेगा जिसके प्रथम चरणों मे वंचित दिव्यांगो को चिन्हित किया जायेगा । कलेक्टर चौधरी ने बताया कि दूसरे चरण मे चिन्हित दिव्यांगो को विभिन्न उपकरणो के साथ शाशन की जनहित कारी योजनाओं से जोडा जायेगा ताकी उनकी जिंदगी बेहतर हो सके ।इस अभियान हेतु एसडीएम को अपने अपने इलाको मे नोडल अधिकारी एंव जनपद सीईओ को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है नगरीय क्षेत्रों में सीएमओ सहायक नोडल अधिकारी होंगे । कलेक्टर के अनुसार अनुभूती शिविरों का जिलेवार आयोजन इस प्रकार होगा ।