आलीराजपुर से फिरोज खान की रिपोर्ट
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की 102 वी वार्षिक साधारण सभा बैठक अम्बा पैलेस में संपन्न। बैठक मे बैंक प्रशासक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता जगदीश कनोज द्धारा अपने अध्यक्षीय उदबोधन मे बैंक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
वर्तमान में बैंक को अ वर्ग प्राप्त होकर वर्ष का शुद्ध लाभ 412.09 लाख रहा है। बैंक महाप्रबंधक आर.एस. वसूनिया द्धारा वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की तथा बताया कि बैंक की वसूली व अमानत संग्रहण मे बैंक प्रदेश मे अच्छी स्थिति मे है। जिला झाबुआ व अलीराजपुर के सदस्यों व अमानतदारो को बधाई दी। बैंक मे इस वर्ष शाखाओं मे नवीन ATM लगाना व अमानतदारो व सदस्यों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर बैंक के अमानत, वसूली, व बैंक के उच्च पदों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र लेकर सम्मानित भी किया गया । इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिंह कनेश सहायक आयुक्त सहकारिता अलीराजपुर, श्री डी.सी. भिडे प्र.सहायक आयुक्त सहकारिता झाबुआ, तथा समितियों के बैंक प्रतिनिधि व प्रशासक व बैंक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रिटायर कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया।
