हिंदी है हमारी मातृभाषा, इसका सम्मान करें : भूरिया

0

राजेश बैरागी, भगोर 

हिंदी हमारी मातृभाषा है, हमारे देश का सम्मान है। हिंदी शब्दों से ही भावना व्यक्त होती है। अंग्रेजी भाषा सुनने में अच्छी लग सकती है परंतु हिंदी शब्द ही  व्यक्तित्व की  पहचान है।

उक्त उदगार आज शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल भगोर में नेहरू युवा केंद्र संगठन झाबुआ, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत ,जिला युवा अधिकारी प्रीति के  निर्देशन में आयोजित हिंदी दिवस के अवसर पर संस्था प्राचार्य रतन भूरिया ने प्रकट किए । शाला  में आज हिंदी दिवस के अवसर पर कक्षा नौवीं से 12 वीं के लिए हिंदी की महत्ता पर भी निबंध प्रतियोगिता का  आयोजन रखा गया। विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र वालंटियर दीपक बारिया की ओर से  नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

इस दौरान  छात्र छात्राओं द्वारा शाला मैदान की साफ सफाई शिक्षको के सहयोग  से की गई । इस आयोजन में संस्था के चेतन नायक,  शंभू सिंह  सिंगाड़ीया , सुमित सर,  जाम सिंह नायक आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.