ठोस कार्रवाई के अभाव में अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद, दुकान पर रेट लिस्ट भी नहीं

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत सेजगाव रोड पर शराब की दुकान संचालित की जा रही है। यह दुकान वर्षों से यहीं पर है। जबकि अब इसके आसपास आबादी भी बढ़ गई है। इतना ही नहीं इसके आसपास धार्मिक स्थल व स्कूल भी है। लिहाजा विद्यार्थी रोजाना शराब दुकान के सामने से ही निकलकर स्कूल जा रहे हैं जबकि पूजा करने वाले श्रद्धालु भी इसी मार्ग से होकर जाती है। 

खुले आम वाहनों से शराब की पेटियां व मोटरसाइकिलो से शराब ले जाई जाती है। इतना ही नहीं नियमों को भी ताक में रखकर दुकान चलाई जा रही है। दुकान पर रेट लिस्ट भी नहीं है। पुलिस व आबकारी विभाग की कार्रवाई के अभाव में अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद है। पुलिस थाने के सामने से शराब भरकर ले जाई जाती है। नानपुर में लगभग 25 से अधिक जगह पर शराब की दुकान संचालित हो रही है। ठोस कार्रवाई का अभाव है। अधिकारी निरीक्षण पर आकर सिर्फ खानापूर्ति कर चले जाते हैं। 

इस मामले को लेकर जब निरीक्षण अधिकारी तृप्ति आर्य से बात की गई तो उन्होंने बात काे टालते हुए कहा ऑफिस आकर बात करना, मैँं अभी मीटिंग में हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.