एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विश्व आत्महत्या निषेध दिवस मनाया गया

0

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

सेजावाड़ा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विश्व आत्महत्या निषेध दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बच्चो द्वारा एक लघु नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसका शीर्षक था आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं। जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इसमें पात्र किसान ( प्रदीप रावत ), बेरोजगार ( मेहतान वसुनिया ), विद्यार्थी ( अर्जुन चौहान ) भेदभाव पीड़ित ( निलेश बामनिया एवं अंकित चौहान ), पीड़ित महिला ( विनीता चौहान ) एवं मित्र ( रवीना अहोरिया ) के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | प्राचार्य श्री राजशेखर कुलकर्णी द्वारा प्रातः प्रार्थना के समय सभी विद्यार्थीयों से शीर्षक पर चर्चा की गई एवं आत्महत्या के दुष्परिणामो से अवगत करवाया गया तथा ऐसी किसी भी परिस्थिति बनने पर अपने मित्र या किसी घनिष्ठ से चर्चा कर इस विचार को त्याग ने का सुझाव दिया गया। प्राचार्य द्वारा मानव जीवन के महत्त्व को भी समझाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.