भाजपा के दो मुस्लिम दिग्गजो ने अपने समर्थकों के साथ जमा किए नामांकन
आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
नगर परिषद चुनाव को लेकर 19 प्रत्याशियों ने जमा किए आवेदन। भाजपा से 8 तो आम आदमी पार्टी से 4 ओर 7 निर्दलीय ने जमा किए फार्म। वार्ड क्रमांक 9 पूर्व भाजपा पार्षद रसीदा मेहबूब ने व वार्ड क्रमांक 10 से इशाक मकरानी दोनों भाजपा प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म जमा किए। आज दिनांक तक कुल 39 फार्म जमा हुए। शनिवार को पांच फार्म इश्यू हुए जिसमे तीन महिला और दो पुरुष है।

इन वार्डो में प्रत्याशियों ने किए आवेदन जमा
वार्ड क्रमांक 1 से
(1) भंगडिया जामसिंह (भाजपा)
(2) मनोज रूमाल बामनिया (निर्दलीय)
(3) केरमसिंह चंद्रसिंह (निर्दलीय)
======================
वार्ड 3 से
(1) मनोज कन्हैयालाल (भाजपा)
======================
वार्ड 4 से
(1) रामबाई करमसिंह (भाजपा)
========================
वार्ड 5 से
(1) कुका नलवाया (भाजपा)
(2) रचना मदनसिंह डावर (निर्दलीय)
========================
वार्ड 6 से
(1) दिलीपसिंह भूरिया (आम आदमी पार्टी)
========================
वार्ड 9 से
(1) आरेफा अब्बास साइकिल वाला (आप)
(2) रशीदा बी मेहबूब (भाजपा)
=======================
वार्ड 10 से
(1) शब्बीर मंसूर लाइटवाला (आप)
(2) इसाक मकरानी (भाजपा)
========================
वार्ड 11 से
(1) पारती प्रताप बामनिया (निर्दलीय)
(2) अनकु केवन सिंह (निर्दलीय)
========================
वार्ड 12 से
(1) आस्मा खुजेमा (भाजपा)
(2) जेनब अली असगर लाइटवाला (निर्दलीय)
========================
वार्ड 14 से
(1) मीना दिलीप अजनार (आप)
=====================
वार्ड 15 से
(1) अंकुर भूपेंद्र डावर (भाजपा)
(2) मुकेश कुका नलवाया (निर्दलीय)
