मनुष्य डूबकर विकारों का नाश कर अमृत पी लेता है तब श्री कृष्ण का जन्म होता है : संतश्री रघुवीरदासजी

0

पिटोल। संत श्री रघुवीर दास जी महाराज के मुखारविंद से प्राप्त हो रही भागवत कथा के अंतर्गत पिटोल का राधा कृष्ण मंदिर कृष्ण भजन तथा विभिन्न प्रसंगों से रमि हुई है। महाराज जी ने कहा जब कथा में मनुष्य डूबकर विकारों का नाश कर अमृत पी लेता है तब श्री कृष्ण का जन्म होता है। बाहर कलयुग का अंधेरा मन के अंदर काम क्रोध मद लोभ मोह का अंधेरा यदि इसे खत्म करना चाहे तो मुख में राम नाम का दीपक जलाना होगा, तो दोनों तरफ अंधेरा नष्ट होकर उजाला हो जाएगा।

उन्होंने कहा पद का अहंकार विनाश का कारण होता है ,वामन अवतार, ध्रुव चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, मत्स्य अवतार, भक्त प्रहलाद चरीत्र, भगवान नृसिंह अवतार, राम जन्म तत्पश्चात श्री कृष्ण जन्म महोत्सव धूमधाम से हुआ। मंदिर परिसर को गुब्बारों से सजाया गया सभी भक्तगण पीले वस्त्र धारण कर आए जो आकर्षण का केंद्र रहा। महाराज श्री ने कहा कि जो व्यक्ति भगवान राम के चरित्र का मनन करता है वह व्यक्ति सर्व पापों से मुक्त हो जाता है। जो दूसरे को यस दे वही यशोदा है, यदि तिल के धान्य का दान किया जाए तो सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। विभिन्न प्रसंगों के साथ पूतना वध, राक्षस सटका सुर का वध, माखन चोरी लीला, गोवर्धन गिरिराज भगवान को छप्पन भोग प्रसंग के माध्यम से यजमान परिवार द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया जिसका समस्त भक्तों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद का लाभ लिया।

पीपल खुटा धाम के  संत शिरोमणि दयाराम जी महाराज  आज पधारे पिटोल कथा में

राधा कृष्ण मंदिर पिटोल कि समिति द्वारा  तपोभूमि तीर्थ स्थलपीपल खूटा जाकर संत श्री दयाराम महाराज को निमंत्रण दिया। आप भागवत कथा में पधार कर धर्म हैतू श्रद्धालुओं को आशीर्वचन के रूप में धर्म के प्रति लोगों को जागृत करें दयाराम जी महाराज की कथा में कहा कि प्राणी मात्र की रक्षा करना सनातन धर्म का निर्वहन करते हुए और मनुष्य को धर्म के प्रति आस्थावान होना चाहिए गौ माता की रक्षा करना चाहिए भगवान राम कृष्ण के आदर्शों पर चलते हुए मानव कल्याण हेतु मानवीय कार्य करने के लिए संबोधित किया अपने छोटे से धार्मिक उद्बोधन में महाराज ने बहुत ही सारगर्भित तरीके से कथा सुनने वाले भक्तों को प्रेरणा दी।

कथा के आयोजन के साथ डूंगरपुर के तबला वादक श्रीमान ओम प्रकाश जी जेठवा, बांसवाड़ा के भजन गायक कमल जी त्रिवेदी, छींच के कोरस गायक पंडित नरेंद्र जी आचार्य,  ग्राम खेड़ा के भजन गायक एवं पारायण वक्ता श्रीमान शैलेश जी भट्ट, सिंथेसाइजर वादक छींच के श्रीमान राघव आचार्य ने गायन एवं वादन के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। धार्मिक समारोह में बार-बार लाइट बंद होने पर पिटोल नगर वासियों में भारी रोष है विद्युत विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा विद्युत तंत्र को सुचारु कर त्योहारों में पूर्णतया बिजली उपलब्ध करवानी चाहिए। अंत में आरती प्रसाद वितरण के साथ समारोह को विराम दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.