रितेश गुप्ता, थांदला
पूरा नगर चुनावी रंग में रंग चुका है । उम्मीदवारों की लंबी कतारों के बीच चुनाव लडने की होड़ नगर के हर वार्ड में मची है । ऐसे में मतदाताओं को और पार्टी के कद्दावर नेताओं को रिझाने में भी उम्मीद्वार कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

वार्डों में देखिए कोन कर रहा है उम्मीदवारी के दावे
चुकी आज से नामांकन शुरू हो चुका है एवम कई उम्मीद्वार पहले दिन ही अपना फार्म जमा करने की तैयारी में लग चुके है। शुरु करते हैं भाजपा के उम्मीदवारों से , वार्ड न.1 से यहां दावेदारों की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसवा दावेदारी कर रही है , जिनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की चर्चा आज भी नगर में होती है , वार्ड क्रमांक 1से चुनाव लड़ कर ये अध्यक्ष पद की भी दावेदार मानी जा रही है । सीसीबी के अध्यक्ष स्व गोरसिंह वसुनिया की पत्नि धापू वसुनिया भी वार्ड न 1से टिकिट की दौड़ में है । साथ ही इनकी पुत्री भी अपनी उम्मीदवारी जता रही हैं। इसी वार्ड से नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर अपनी माता लीला बाई डामोर को चुनाव के मैदान में ला सकते है। इसी वार्ड से युवा नेता राजेश वसुनिया भी अपनी पत्नि के लिए दावेदारी जता रहे हैं।

वार्ड क्रमांक 2 से जैन समाज एवम राठोड़ समाज के उम्मीदवार कतार बद्ध है सबसे पहले जिसमे नाम नगर के भाजपा के दोनो गुटो में अपनी विशेष छवि बनाए हुए अरविंद रूनवाल मजबूत दावेदार माने जा रहे है तो वही युवा प्रतीक पावेचा भी अपनी उम्मीदवारी जता समर्थन में जुट गए है। यही से राठौड़ समाज के तेजमल राठौड़ भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। साथ ही राठौड़ समाज से अन्य नाम आने की भी भरपूर संभावना है। वार्ड न 3 जो की भी अध्यक्ष जनने वाला वार्ड है यहां से भाजपा की ओर से मज़बूत और 1 मात्र नाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर के पुत्र युवा मोर्चा के संजय भाबर का है , इस वार्ड से भी बंटी डामोर अपनी माता की टिकिट की मांग कर सकते हैं। वार्ड 4 से पार्षद रोहित बैरागी पुनः दावेदारी जता रहे है तो वही बीते वर्ष पार्टी को समर्थन दे कर ना लड़ने वाले एवम जुझारू युवा नेता प्रशान्त मोंटू उपाध्याय भी मजबूती से दावेदारी कर रहे हैं, वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद गोलू उपाध्याय चुनाव लडना चाह रहे है इनका मानना है की वर्षो से ये वार्ड कांग्रेस की झोली में जा रहा है।

इस बार इस वार्ड से चुनाव लड़ कर वार्ड को भाजपा की झोली में डालना चाह रहे है, वही वार्ड से मुक्करम डोकरवानी भी भाजपा से टिकिट की मांग कर रहे है तो वही भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता किशोर आचार्य भी अपनी मजबूत दावेदारी जता रहे है। बोहरा समाज के युवा भी इस चुनावी दंगल में जोर आजमाइश में पीछे है मोहम्मद भारमल भी बीजेपी से टिकिट मांग कर वार्ड बीजेपी के नाम करने का दावा कर रहे है। वार्ड 6 से पूर्व पार्षद मजबूत उम्मीद्वार माया सचिन सोलंकी फिर 1 बार चुनावी मैदान में होंगे , भाजपा से टिकिट की हैट्रिक की मांग कर रहे है , तो वही वार्ड 11 के नितीन नागर अपनी पत्नी के लिए इसी वार्ड से टिकिट की मांग कर रहे है। वार्ड 7 में पुनः जैन समाज के परिवारों में टिकिट की मांग है तो वही राठौड़ समाज के उम्मीद्वार भी उम्मीद लगाए बैठे है , दिगम्बर जैन समाज से 2 उम्मीद्वार आमने सामने है और दोनो ही बीजेपी से टिकिट की मांग कर रहे है। नविता महावीर मेहता जो की बीते 15 वर्षो से बीजेपी समर्थन में अपनी दावेदारी का परित्याग करते आ रहे इस बार मजबूती से उम्मीदवारी जता रहे है, तो वही दिगंबर जैन समाज से ही सारिका राकेश मेहता अपने जन समर्थन के दम बीजेपी से टिकिट की मांग कर रही है । वही इस वार्ड में अन्य वार्ड के आयातित भी टिकिट की मांग में जुटे हैं। ज्ञात हो इस वार्ड में कांग्रेस मजबूती से टक्कर देता आ रहा है लेकिन बीते तिन चुनाव के आंकड़ों में जीत नही पाया। वार्ड 8 में भाजपा के पारस तलेरा उम्मीदवारी कर पार्टी से टिकिट की मांग कर रही है, पार्टी इन्हे 1 बार मण्डल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौप कर आजमा भी चुकी है । यही से भाजपा के महेश नागर भी अपनी मजबुत उम्मीदवारी जता रहे हैं , तो वही युवा उद्यमी शैलेश कांकरिया पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार है ।
