उत्साह और उल्लास के साथ गणेश जी की स्थापना की गई

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

कोरोना संक्रमण के दो वर्ष बाद मनाए जा रहे गणेशोत्सव को लेकर इस वर्ष उत्साह चरम पर है। शहरों के साथ साथ हर गांव फलियों में भी गणेशोत्सव की स्थापना की जा रही है। 

इसी के साथ ही गांव खरडू बड़ी में भी दो साल बाद इस वर्ष गणेशोत्सव बढ़ी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खरडू बड़ी के गणेश मित्रता मण्डल द्वारा गुजरात के गोधरा से करीब 7 फिट की गणेशजी की प्रतिमा को लाकर खरडू बड़ी के गणेश मंदिर पर पंडित शेलेन्द्र पण्डिया द्वारा पूजा अर्चना की। जिसके बाद गणेश मित्रता मण्डल के अध्यक्ष एवं रामा ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष पति श्री रमेश डामोर, मित्रता मण्डल के पिंटू डावर, सोबान डामोर, राजेन्द्र भूरिया, रागेश डामोर, रविन्द्र डामोर, अर्पित गौड़, उमेश भूरिया,सेना डामोर, समस्त मित्रता मण्डल के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजनों ने मिलकर गणेश जी की  स्थापना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.