31 अगस्त संवत्सरी महापर्व पर मांस बिक्री पर रोक के लिए चौकी प्रभारी को दिया ज्ञापन

0

सारंगी से जीवन लाल राठोड 

जैन समाजजन ने बताया कि सकल जैन समाज पूरे देश और विदेश में 24 अगस्त से 31 अगस्त तक जैन धर्म का सबसे पवित्र पर्व पर्युषण महापर्व मना रहा है। इसी तरह जैन समाज जियो और जीने दो के सिद्धांत को मानता है, इसी सिद्धान्त के आधार पर आज सारंगी चौकी पर चौकी प्रभारी महोदय के.सी सिर्वी साहब को संवत्सरी महापर्व 31 अगस्त बुधवार को सारंगी के समस्त कत्लखाने एवं मीट की दुकान एक दिवसीय बंद रखी जाने की मांग की। इस हेतु समाज के युवाओं द्वारा एक ज्ञापन दिया गया और प्रशासन से अनुरोध किया कि इस आदेश का पालन करवाया जाए। इस मौके पर समाज के युवा आशीष तलेसरा, चिराग  खाबिया, संयम बम्बोरी, मयूर तलेसरा, धर्मेश बम्बोरी, शुभम बम्बोरी, विशाल तलेसरा, श्रेयांश खाबिया, उज्जवल कोठारी, गौरव बम्बोरी, संस्कार बम्बोरी प्रितेश बम्बोरी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.