आकाश उपाध्याय @ जोबट
जैन समाज के चल रहे पावन पर्व पर्युषण में जो कि तप आराधना त्याग का पर्व माना जाता है इन दिनों समाज जनों द्वारा इन साप्ताहिक दिनों में तपस्या करके अपना भवजन्म को पार लगाने का प्रयत्न करते है एवं जियो और जीने दो सिद्धांतों का पालन करते हुए भगवान की आराधना में लगे रहते हैं। ऐसे में कल नगर जोबट में महावीर जन्म कल्याणक बहुत धूमधाम से मनाया। जिसमें जैन समाज धर्मवलंबी द्वारा जयकारे के साथ नगर में वरघोड़ा निकाला गया।
