पर्युषण पर्व पर धूमधाम से निकला वरघोड़ा, महावीर जन्म कल्याणक मनाया

0

आकाश उपाध्याय @ जोबट

जैन समाज के चल रहे पावन पर्व पर्युषण में जो कि तप आराधना त्याग का पर्व माना जाता है इन दिनों समाज जनों द्वारा इन साप्ताहिक दिनों में तपस्या करके अपना भवजन्म को पार लगाने का प्रयत्न करते है एवं जियो और जीने दो सिद्धांतों का पालन करते हुए भगवान की आराधना में लगे रहते हैं। ऐसे में कल नगर जोबट में महावीर जन्म कल्याणक बहुत धूमधाम से मनाया। जिसमें जैन समाज धर्मवलंबी द्वारा जयकारे के साथ नगर में वरघोड़ा निकाला गया।

कुमारपाल राजा कि बोली सुभाष डूंगरवाल परिवार द्वारा ली गई वही  शांता मोहन लाल जी जैन ने भगवान महावीर के वरघोड़ा निकाल कर भगवान जी को नगर में भ्रमण करवाने का लाभ लिया । भ्रमण के दौरान जैन समाज द्वारा जगह जगह पर भगवान की गवाली की गई वही पवार परिवार एवं चत्तर परिवार ने स्वामी वात्सल्य का लाभ लिया। वरघोड़े में कैलाश डूंगरवाल, विनय डूंगरवाल, ज्ञानचंद जी पवार, कैलाश चन्द्र जैन वकील साहब अनिल जैन, संदीप जैन नानाभाई खत्री, मनीष जैन, संजय डूंगरवाल, महेंद्र जैन, नरेंद्र जैन, अशोक जी पवार एवं श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप डूंगरवा, शान्ति लाल जैन, संतोष डूंगरवाल एवं महिला मंडल मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.