ग्राम बड़ी खट्टाली में महावीर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में जैन उपाश्रय में  भगवान महावीर का जन्मोत्सव काफी उत्साह पूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया। भगवान महावीर का जन्मोत्सव दोपहर पश्चात 3:00 बजे मनाया गया। 

जिसमें जैन समाज माहेश्वरी समाज एवं ब्राह्मण समाज ने अपनी अपनी सहभागिता की। मंदिर परिसर में विभिन्न बोलियां बोली गई सर्वाधिक बोली 14 सपना जी के अंतर्गत महालक्ष्मी जी की रहे। जिसका लाभ शुभम महेश मेहता एवं शैतानमल, समरथ मल मेहता परिवार ने लिया जबकि अन्य तेरा सपना जी की बोलियां मुकेश मेहता ,अभय राका ,चंद्रशेखर जैन, मनोज मेहता ,शांतिलाल जैन, राजेंद्र जैन, निर्मला नारायण, एवं अनिल मेहता सहित विभिन्न जैन समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर  ली।

 

जबकि भगवान के जन्म की प्रथम आरती अभय रांका, मंगल दिवा की मुकेश मेहता राजेंद्र श्री गुरु महाराज की आरती अभय राका एवं गौतम स्वामी जी की आरती मुकेश मेहता परिवार ने ली जबकि चंद्रशेखर जैन ने भगवान की पूजा एवं ईत्र लगाने का लाभ लिया शांतिलाल जैन ने भी विभिन्न बोली ली। भगवान के जन्म के बाद तीनों आरती एवं मंगल दिया का लाभ सभी उपस्थित जैन परिवारों ने उत्साह पूर्वक लिया भगवान के पट खुलने का लाभ मनोज कुमार चांदमल मेहता परिवार ने लिया। भगवान के जन्मोत्सव के बाद 14 सपना जी को लेकर जैन समाज की महिलाएं जिन्होंने 14 सपना जी की विभिन्न बोलियां बोली थी वे 14 सपना जी को सिर पर रखकर नृत्य करते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया एवं गरबा नृत्य भी किया । भगवान महावीर जन्मोत्सव का वाचन मुकेश मेहता ने किया ,मुकेश मेहता प्रतिदिन जैन उपाश्रय में कल्पसूत्र का वाचन कर रहे हैं जिसमें समाज जनों की सहभागिता रहती है।प्रजुसन पर्व के दौरान प्रतिदिन मंदिर में पूजा अर्चना व प्रतिक्रमण हो रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.