भूपेंद्र नायक, पिटोल
देश के कई राज्यों में गाय बैलों एवं अन्य पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है वैसे तो यह वायरस राजस्थान पंजाब कई राज्यों में ज्यादा फैल रहा है परंतु अभी हमारे झाबुआ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी दस्तक हो चुकी है। पिटोल गांव के पाटडी फलिए में रहने वाले बच्चू पिता अबजी एवं जैमाल बिलवाल के गाय एवं बैलों में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। जिससे पशुओं के शरीर की चमड़ी पर छोटी-छोटी गठान की तरह दिखने वाले धब्बे दिखाई दे रहे हैं जिससे पशुपालक परेशान हो रहे हैं।
