लंपी वायरस ने जिले में दी दस्तक, इस गांव में पशुओं के शरीर पर नजर आ रही गठान

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

देश के कई राज्यों में गाय बैलों एवं अन्य पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है वैसे तो यह वायरस राजस्थान पंजाब कई राज्यों में ज्यादा फैल रहा है परंतु अभी हमारे झाबुआ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी दस्तक हो चुकी है। पिटोल गांव के पाटडी फलिए में रहने वाले बच्चू पिता अबजी एवं जैमाल बिलवाल के गाय एवं बैलों में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। जिससे पशुओं के शरीर की चमड़ी पर छोटी-छोटी गठान की तरह दिखने वाले धब्बे दिखाई दे रहे हैं जिससे पशुपालक परेशान हो रहे हैं।

शासकीय पशु चिकित्सालय में नहीं है दवाई

पशुओं का जीवन बचाने के लिए जहां अन्य राज्यों सरकार एवं प्रशासन इस रोग की रोकथाम के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में पता करने पर पता चला कि शासकीय पशु चिकित्सालय में इस वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई भी दवाई उपलब्ध नहीं कराई गई है। जबकि महंगाई के इस दौर में गरीब पशुपालक एवं किसान बाहर मेडिकल से महंगी दवाइयों को  पशुओं के लिए खरीदने के लिए मजबूर है। इस वायरस की वजह से दुधारू पशुओं को यह बीमारी होती है तो उसको उसको दूध आना बंद हो जाता है पशु तड़प तड़प कर मर जाता है। यह बीमारी से ग्रसित पशु के संपर्क में आने से दूसरा पशु भी संक्रमित हो जाता है एक प्रकार से देखा जाए तो पशुओं में में करोना रोग महामारी जैसा ही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.