अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में होंगे शामिल भूरा

0

आलीराजपुर। चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) बीएल भूरा अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में होंगे शामिल। आयोजन बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) संस्था द्वारा किया जाएगा। बुलंदी संस्था आगामी 21 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कराने जा रही हैl जिसकी संपूर्ण तैयारी भी कर ली गई है। इस वर्च्युअल कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई, मॉरिशस, सऊदी अरब , ओमान  सहित  विश्व के 35  देशों हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मलित होंगे। यह कार्यक्रम 300 घण्टों तक अनवरत चलेगा l इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण बुलंदी के यूट्यूब चैनल के  साथ-साथ हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा द्वारा, अमेरिका ,कनाडा,न्यूज़ीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा l यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किया जाएगा l बताते चले कि विगत वर्ष भी बुलंदी संस्था ने 207 घण्टे का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था l इस वर्ष संस्था अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है l संस्था द्वारा नवीन आर्या को संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा लिखित निमंत्रण प्राप्त हुआ है l  आपको बता दें कि बी0एल0 भूरा इस कार्यक्रम में शामिल होकर वैश्विक स्तर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) का नाम रोशन करेंगे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.