महिलाओं के विरुद्ध अपराध की पृष्ठभूमि पर महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

0

आलीराजपुर। शासकीय महाविद्यालय चन्द्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध की पृष्ठभूमि में मानसिक कुप्रवृत्तियों को समाप्त करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम संस्था के प्रमुख प्राचार्य डॉ. एस. एस. डोडवे कि अध्यक्षता में हुआ है।

कार्यशाला के अन्तर्गत अलिराजपुर थाने से विक्रम धार्वे(T.I.) के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को साइबर क्राइम एवं अनुसूचित जाति- जनजाति एक्ट के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं अंकिता जाट (सब-इंस्पेक्टर) ने महिलाओं में बढ रहे अपराध के संबंध में बचाव के उपाय बताए गए साथ ही जिले में महिला उर्जा सेन्टर, वनस्टाफ सेंटर व महिला सुधार गृह के माध्यम से भी महिलाओं को सहायता प्रदान कि जाती है।  इसके पश्चात गांव में कुप्रथाओं व अंधविश्वासो से महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार होता हैं उसमें शिकायत कैसे कर सकते इस बारे में भी बताया गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग से ज्योति राजपूत ने आत्मरक्षा के गुर बताये एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलिराजपुर से दो छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया हैं। पुलिस थाना भाबरा से एस. के. नायक(एस. आई.) के द्वारा समस्त विद्यार्थियों को यातायात के नियमों को बताया गया एवं हेलमेट कि उपयोगिता समझायी गई है। कार्यक्रम कि नोडल अधिकारी के द्वारा संचालन किया गया जिसमें डॉ. नवनीत सांकला, प्रो. रोशनी भंवर, प्रो. कमलेश गणावा, प्रो. निलेश परमार, व समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे है। आभार डॉ. शुभम चौहान द्वारा व्यक्त किया गया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.