आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
चन्द्रशेखर आजाद नगर परिषद जिला आलीराजपुर कोड 802431 को शासन के निर्देश अनुसार स्वच्छता सफाई मित्र सुरक्षा जन अभियान के अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी इकबाल हुसैन मनिहार एव उपयंत्री हिमांशु पाटीदार की उपस्थिति में सफाई मित्रो को सुरक्षा पीपीई कीट एवं रेन कोट वितरित की गई।

उन्हें सफाई मित्र अभियान कार्य सुरक्षा प्रशिक्षण एवं टोल फ्री न. 14420 की जानकारी भी दि गई। अंत मे समस्त सफाई मित्रों को जमादार की उपस्थिति में उपयंत्री पाटीदार द्वारा कार्य के दौरान पीपीई कीट पहनने एव सुरक्षित कार्य करने की शपथ भी दिलाइ गई।
