सुबह समाचार प्रकाशित शाम को नवीन भवन के निरीक्षण को पहुंचे सी.एम.एच.ओ

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में  नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र जोकि उद्घाटन की वाट जोह रहा है मगर अंदर कार्य अधूरा होने तथा हैण्ड ओवर नहीं होने के कारण उद्घाटन नहीं हो रहा है जन हितेषी समाचारों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करने वाले अलीराजपुर लाइव ने  24 अगस्त को  इस समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया  तो जिला चिकित्साधिकारी ने शाम को औचक निरीक्षण कर साथ आए इंजीनियर और ठेकेदार से शेष बचा कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ में एक करोड़ इकत्तीस लाख (1.31 लाख) की लागत से निर्मित स्वास्थ केंद्र जिसको रंग रोगन कर उद्घाटन हेतु तैयार किया गया था मगर भवन के अंदर अभी अधूरा कार्य बाकी है इस आशय का समाचार 24 अगस्त को अलिराजपुर लाईव में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जाने के बाद जिला अलीराजपुर सी.एम.एच.ओ डॉ. श्री प्रकाश ढोके ने 24 अगस्त की शाम भवन का निरीक्षण किया तथा साथ आए इंजीनियर को भवन में जो कार्य बाकी है उसे ठेकेदार के माध्यम से अविलंब कराने का निर्देश दिया ताकि भवन का उद्घाटन  करा कर आम नागरिकों को स्वास्थ लाभ दिलाया जा सके हमारे संवाददाता को सी.एम.एच.ओ ने दूरभाष पर बताया कि मैंने भवन का निरीक्षण किया है शेष कार्य पूर्ण होते ही भवन का उद्घाटन कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.