झाबुआ। रबी विपणन वर्ष 2016-17 में गेहूं के ई-उपार्जन हेतु किसानों का नवीन पंजीयन एवं विगत वर्ष के पंजीयन में गेहूं के इस वर्ष बोये गये रकबे का सत्यापन कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण किया जाना है इस कार्य हेतु पटवारी तहसीलदार एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है। शासन द्वारा इस वर्ष गेहू खरीदी का समर्थन मूल्य 1525 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। गेहूं-उपार्जन खरीदी केन्द्र पर 16 मार्च से 14 मई तक किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पटवारी एवं स्वयं मौके पर जाकर किसान की फसल का सत्यापन कार्य करे पटवारियों द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया जावे। समयावधि में फील्डवेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित संख्या में पूर्ण किया जाकर साफ्टवेयर में एन्ट्री हो जावे यह सुनिश्चित करे।
जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं सत्यापन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रों पर ही गेहूं की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं सत्यापन संबंधी कार्य किया जाएगा।
Trending
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सांसद खेल महोत्सव के तहत ग्राम बरझर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
- समाज के आपसी मनमुटाव को खत्म कर पुनः समाज को नई दिशा देने कई अहम निर्णय लिए
- भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
- कलेक्टर माथुर ने SIR अभियान के तहत शत प्रतिशत कार्य करने के लिए चौगड का किया सम्मान
- BLO भुवान सिंह कल हुए थे निलंबित, आज हुई मौत
- जैनाचार्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूज्यश्री जवाहरलाल महाराज साहब की 150वीं जयंती पर स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट का विमोचन
- जलते हुए चूल्हे में गिरने से दो मासूम बुरी तरह आग में झुलसे, एक बालिका पर गिरी गर्म सब्जी
- पेटलावद सिविल अस्पताल का पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने किया आकस्मिक निरीक्षण
- एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
- इस गांव के 5 परिवारों के 40 लोगों की घर वापसी, पढ़िए क्यों बदला था धर्म
Next Post