झाबुआ। रबी विपणन वर्ष 2016-17 में गेहूं के ई-उपार्जन हेतु किसानों का नवीन पंजीयन एवं विगत वर्ष के पंजीयन में गेहूं के इस वर्ष बोये गये रकबे का सत्यापन कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण किया जाना है इस कार्य हेतु पटवारी तहसीलदार एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है। शासन द्वारा इस वर्ष गेहू खरीदी का समर्थन मूल्य 1525 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। गेहूं-उपार्जन खरीदी केन्द्र पर 16 मार्च से 14 मई तक किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पटवारी एवं स्वयं मौके पर जाकर किसान की फसल का सत्यापन कार्य करे पटवारियों द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया जावे। समयावधि में फील्डवेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित संख्या में पूर्ण किया जाकर साफ्टवेयर में एन्ट्री हो जावे यह सुनिश्चित करे।
जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं सत्यापन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रों पर ही गेहूं की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं सत्यापन संबंधी कार्य किया जाएगा।
Trending
- नशामुक्त भारत अभियान एवं ग्राम तीर्थ यात्रा सप्ताह के तहत मशाल रैली निकाली
- अम्बे माता मंदिर पर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भंडारा संपन्न हुआ
- बुजुर्ग दंपति से हुई लूट, सोने की चेन और कान की बाली छीन कर ले गए बदमाश
- सिकलसेल मरीजों को नहीं मिल पा रही दवाइयां, जिला मुख्यालय पर मिल रही दवाई लेकिन ब्लॉक में नहीं
- मुख्यमंत्री दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान, थांदला में SDM और CEO ने पशुपालकों से की भेंट
- विजयादशमी मवेशी मेले में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ
- पंचाल समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए तीन राज्यों के समाज जन, परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने तलाशे जीवन साथी
- कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
- महिला की सतर्कता से टली बड़ी चोरी, दीवार तोड़कर घुसे थे चोर, ईको गाड़ी से आए थे बदमाश
- आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर पिटोल में भव्य पथ संचलन, 500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भरी हुंकार; धर्मांतरण रोकने पर जोर
Next Post