झाबुआ। रबी विपणन वर्ष 2016-17 में गेहूं के ई-उपार्जन हेतु किसानों का नवीन पंजीयन एवं विगत वर्ष के पंजीयन में गेहूं के इस वर्ष बोये गये रकबे का सत्यापन कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण किया जाना है इस कार्य हेतु पटवारी तहसीलदार एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है। शासन द्वारा इस वर्ष गेहू खरीदी का समर्थन मूल्य 1525 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। गेहूं-उपार्जन खरीदी केन्द्र पर 16 मार्च से 14 मई तक किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पटवारी एवं स्वयं मौके पर जाकर किसान की फसल का सत्यापन कार्य करे पटवारियों द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया जावे। समयावधि में फील्डवेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित संख्या में पूर्ण किया जाकर साफ्टवेयर में एन्ट्री हो जावे यह सुनिश्चित करे।
जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं सत्यापन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रों पर ही गेहूं की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं सत्यापन संबंधी कार्य किया जाएगा।
Trending
- पेटलावद में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित
- सेजावाड़ा मंडल में हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज, व्यवस्थाओं को दे रहे अंतिम रूप
- ग्राम माथना में पेसा एक्ट के तहत माथना ग्राम पंचायत में गिट्टी खदान के विरोध में प्रस्ताव पारित
- पेटलावद में ऐतिहासिक विराट हिंदू सम्मेलन
- ग्राम निमथल में नाबालिग की सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
- वन अधिकार अधिनियम व पेसा कार्यशाला सह प्रशिक्षण सम्पन्न
- युवा कांग्रेस की खाटला बैठक: महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठित होने का आह्वान
- रुद्राक्ष बांटते समय युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में रेफर
- सेप्टिक टैंक, ड्रेनेज तथा 4 हजार लीटर पानी की टंकी से सुचारू होगी व्यवस्था, एक स्थाई स्वीपर भी होगा
- बिना सूचना बंद हुई बिजली से किसानों की फसलें संकट में, SDM से लगाई गुहार
Next Post