यातायात पुलिस की नेक व्यक्ति योजना पुरस्कार में पांच हजार नगद

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों तथा समय पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने वालों को राज्य शासन की ओर से नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है। इसके प्रचार-प्रसार हेतु जिला यातायात पुलिस विभाग की ओर से आम्बुआ पुलिस विभाग द्वारा इस आशय के “पेम्पलेट” वितरण किए गए।

आम्बुआ थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक महती योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत पहले सड़क पर होने वाली वाहन आदि दुर्घटना के समय घायलों की कोई मदद करने को तैयार नहीं होता था लोग पुलिस की पूछताछ तथा कई बार मदद करने वालों को ही आरोपी मान लिया जाता था तथा न्यायालय के चक्कर काटने के भय से लोग देख कर भी अनजान बन चले जाते थे जिस कारण घायल  सड़क पर ही दम तोड़ देते थे इसको देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया कि घायलों की मदद करने तथा तत्काल व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचाने वाले से उनका पता नहीं पूछा जाएगा अस्पताल में भी कोई जानकारी नहीं मांगी जाएगी तथा ऐसे मदद करने वालों को अपराधी नहीं माना जाएगा इस बाबत राज्य शासन द्वारा मदद करने वालों को जिन्होंने 1 घंटे के भीतर घायल को अस्पताल पहुंचाया को 5000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा इस घोषणा तथा कानूनी परेशानी नहीं होने का भय निकल जाने से लोग मदद को आगे आएंगे तथा घायलों की जान बच सकेगी उक्त घोषणा का आम जन ने स्वागत किया है  गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) के नाम से योजना की घोषणा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.