ग्राम पंचायत में लगाया रक्तदान शिविर, 39 यूनिट रक्तदान हुआ

0

शिवा रावत @उमराली

आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को बालक  वेद पिता जितेंद्र चौहान के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही साथ यह जिले में पहली ऐसी ग्राम पंचायत होगी जहां पर कम जनसंख्या होने के बावजूद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में महिलाओं ने पहुंचकर रक्तदान किया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर सरपंच निरंजन सिंह पटेल ने बताया कि जिले से काफी मरीज गुजरात इलाज के लिए जाते है ऐसे में गुजरात की ही इंदु ब्लड बैंक संस्था को बुलाया गया। साथ ही साथ गांव में रक्तदान से जुड़ी हुई भ्रांति को दूर करने हेतु इस कार्यक्रम को ग्राम रोड़धा में करने का निर्णय लिया। जिले में रक्त की कमी को देखते हुवे और आदिवासी जिला होने से शिक्षा के अभाव से यहां के काफी लोग अभी भी रक्तदान करने से डरते है। सिकल सेल एनीमिया और गर्भवती महिलाओ को समय पर रक्त नही मिल पाता है क्योंकि परिवार के लोग डरते है। ऐसे में सरपंच बनते ही मैंने एक रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया। मैं खुद भी पिछले कई साल से रक्तदान में सक्रिय हू साथ ही इंदौर में भी कोरोना काल में सेवा दी है। 

साथ ही साथ वेद पिता जितेंद्र के जन्मदिन के अवसर को यादगार बनने हेतु ये शिविर रखा गया। ग्राम पंचायत रोडधा में एलएनटी कंपनी के कर्मचारी और पंचायत रोडधा की महिलाओं और पुरुषों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 39 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमे 2 महिला और 37 पुरुष ने इस पुण्य काम के लिए आगे आए। ग्राम की युवा टोली ने कुछ ही दिनों में ग्राम रोडधा पंचायत मे रक्तदान करवाया जिससे गांव के लोगों को सीखने का अवसर मिला कैसे ब्लड दिया जाता है वह बताया गया और लोगों को समझाया कि रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है और उन्हें जीवनदान दिया जा सकता है क्योंकि रक्तदान नेक कार्य है और जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए।

इस शिविर में इंदु ब्लड बैंक बोडोली की टीम को रक्त दिया गया। क्योंकि आलीराजपुर जिले से ज्यादातर मरीज बोडोली जाते है ऐसे में वहां पर तत्काल ब्लड पास के जरिए रक्त की पूर्ति हो सके।

रक्तदान में सहयोगी युवा रिलेश चौहान उपसरपंच, सुरेश पटेल धनपुर सरपंच, प्रदीप चौहान, जितेंद्र चौहान, रोनक पटेल, जीतू चौहान,संदीप पटेल, महेश चौहान, संदीप चौहान , राजू चौहान,सचिन चौहान,रवि चौहान, दिनेश टेंट वाले, मनीष चौहन, अंकेश चौहान साथ में विशेष धन्यवाद क्रांतिकारी छितु किराड़ युवा कल्याण समिति से कादू सिंह डुडवे ,गोविंद भयडीया ,केरला कनेश, रिकला खरत जिन्होंने शिविर में सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.