जिले की सीमा पर परिवहन विभाग और पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

झाबुआ जिले के अंतिम छोर पर घुघरी सीमा पर सोमवार को परिवहन विभाग व पुलिस ने राजस्व विभाग की उपस्थिति में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें दो यात्री बस को जब्त कर व अन्य वाहनों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। वाहन चेकिंग से वाहन सवारों में हड़कंप मचा रहा। 

झाबुआ जिले की अंतिम सीमा माही नदी पर चेकिंग दौरान अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद शशिर गेमावत ने भी निरीक्षण किया। फिटनेस कागज वाहन संबंधी दस्तावेज को जांचा गया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहंतो ने बताया कि चेकिंग में दो यात्री बसों को गुर्जर बस एम पी 45 पी 0425 व एक अन्य बस गुजरात जाने वाली को जब्त कर करवड़ चौकी पर खड़ी कराई गई है इसके अलावा अन्य वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही की गई है। यातायात नियमों का उलंघन करते जो भी मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है। बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरुर पहनें। वाहनों को उतना ही तेज चलाएं जितने पर नियंत्रण बना रहे। कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करे रात्रि में गाड़ी चलाते वक्त डिप्पर का प्रयोग करना जरुरी है। यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना कम होना संभव है। इस दौरान एसडीओपी पेटलावाद सोनू डाबर थाना प्रभारी पेटलावद सुरेंद्र सिंह गाड़रिया, नायब तहसीलदार प्रवीण अंसारी, करवड चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना सहित पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारी  मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.