इरशाद खान, बरझर
बरझर ग्राम पंचायत के बोरकुंडीया के घोड़ा मंडल फलिए में ग्रामीण दिलीप व दिपक भाबर के घर के पास आज सुबह 10 फिट के अजगर को देखा गया। ग्रामीण दिलीप व दीपक भाबर ने आजाद नगर वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर डिप्टी रेंजर एसके बारिया अपनी टीम के साथ बोरकुंडीया के घोड़ा मंडल पहुंचे व घर के पास से 10 फीट के अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर एसके बारिया, निलेश चौहान, धीरेंद्र चौहान और भीमसिंह का सराहनीय योगदान रहा।
