बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
पारा चौकी से करीब 2 किलोमीटर दूर झाबुआ पारा रोड फतीपुरा फाटक पर बोलेरो MP 45 T1163 नर्मदा सिचाई परियोजना जो कि पारा से झाबुआ तरफ जा रही थी वही सामने से बाइक MP 45 MT 9291 मंगलिया भूरिया खरडू बड़ी जो कि अपनी पत्नी के साथ पारा जा रहा था जिसको बोलेरो वाले ने टक्कर मारी ।

यह एक्सीडेंट करीब 10.30 बजे के बीच हुआ। जिस जगह एक्सीडेंट हुआ वहाँ पर पहुँचे लोगो ने एम्बुलेंस को कॉल किया किन्तु वहाँ से अस्पताल मात्र 10 मिनट के रास्ते पर है जो कि 1 घंटे तक एक्सीडेंट की जगह नहीं पहुँची। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को निजी वाहन में डाल के झाबुआ अस्पताल पहुँचाया।
