झाबुआ। विगत दिनों अगराल के विजय पांचाल क़ी संदिग्ध मौत के मामले मे पुलिस क़ी जाँच मे कोई भी सुराग नहीं मिलने पर पांचाल समाज मेँ आक्रोश देखा गया। पांचाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं परिजनों ने आज झाबुआ मेँ एसपी अरविंद तिवारी से मिलकर जाँच को तेज करने क़ी गुहार लगाई।
