बरगी बांध के 13 गेट और ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोले, नर्मदा में बड़ा जलस्तर, ककराना में अलर्ट

May

अजय मोदी @ वालपुर

विगत दिनों हुई वर्षा से जलाशयो एवं बांधो में पानी भरने से पानी के स्तर को नियंत्रित करने रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के 13 गेट एवं ओमकारेश्वर बांध के 18 गेटो को खोल दिया गया है। जिससे नर्मदा नदी में जलस्तर की वृद्धि हुई है। पानी छोड़ा जाने से निचले क्षेत्रों में जलस्तर की वृद्धि हो रही है। जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए अलीराजपुर जिले के ककराना में उच्च अधिकारियों एवं थाना प्रभारी सोंडवा के निर्देश पर आरक्षक राकेश डावर, वीरेन डावर एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा नर्मदा के आसपास के ग्रामीणों को समझाइश दी गई। ग्रामीणों को बताया गया की वे पानी में ना उतरे। अपने बच्चो का एवं मवेशियों का ध्यान रखे। समझाइश देने में सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन डावर ,विकाश, सुनील खरत आदि मौजूद रहे। 17 अगस्त सुबह 6 बजे ककराना में नर्मदा जलस्तर 133.25 मीटर रहा। सरदार सरोवर बांध के भी 30 में से 23 गेटो को खोल पानी की निकासी की जा रही है।