झाबुआ डेस्क। रतलाम- झाबुआ क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव से राज भवन भोपाल में 4 फरवरी को सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री रामनरेश यादव ने कांतिलाल भूरिया को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया। सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा इस भेंट के दौरान राज्यपाल महोदय से रतलाम- झाबुआ संसदीय क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की एवं किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलने, बिजली कंपनियों की मनमानी एवं अलीराजपुर जिले में स्वास्थ सेवाओं में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण के प्रयासों के विरुद्ध ज्ञापन दे कर उचित कार्यवाही की मांग की। भूरिया ने महामहिम राज्यपाल को समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से हमारा क्षेत्र मौसम की मार झेल रहा है. कभी अतिवृष्टि, ओलावृष्टि एवं सूखे के हालात रहे हैं. दुर्भाग्य से राज्य सरकार द्वारा न तो किसानों को उचित मुआवजा दिया जा रहा है ना ही रोजगार के अन्य उपाय किये गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित मनरेगा जैसी योजनाओं में भी कटौती की गयी है एवं इसके कारण गरीब आदिवासी पलायन हेतु मजबूर है। सांसद भूरिया ने आदिवासी क्षेत्र में रोजगार के नए उपाय किए जोन, मनरेगा योजना को पूरी तरह से लागू किया जाने, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुफ्त बिजली, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण एवं अन्य सुविधाओं की चर्चा की जाती रही है, परन्तु इसके उलट हजारों किसान एवं गरीब आदिवासी बिजली के भारी भरकम बिल एवं वितरण कंपनी द्वारा बिजली काट दिए जाने से परेशान हो रहे हैं. कुछ प्रकरणों में किसान आत्महत्या तक कर चुके हैं। ऐसे मे राज्य में विद्युत वितरण की स्थिति पर एक श्वेत पत्र जारी किया जाए एवं किसानों एवं गरीब आदिवासियों को बिजली कंपनी के आतंक से मुक्ति दिलाई जाने की बात कही। वही राज्य सरकार द्वारा आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में स्वास्थ सेवाओं को निजी हाथों में देने के उद्देश्य से एक संस्था के साथ एमओयू किया है, इसे तत्काल रोका जाए एवं आदिवासी एवं गरीबों के हितों की रक्षा की जाने की सांसद भूरिया ने की।
Trending
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
- जैन समाज मे खुशियां छाई, पूण्य सम्राट की प्रतिमा के नगर प्रवेश पर गुलाल से खेली होली
- 9वीं के 27 और 6ठी कक्षा के 38 विद्यार्थियों काे बांटी साइकिल