झाबुआ नगर पालिका परिषद के लिए आरक्षण प्रक्रिया समाप्त, देखिए कौन से वार्ड से कौन लड़ेगा चुनाव

0

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

झाबुआ नगर पालिका परिषद के चुनाव हेतु आरक्षण प्रक्रिया आज झाबुआ कलेक्ट्रेट सभागार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन गर्ग एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ एलएस डोडिया की उपस्थिति में संपन्न हुई, झाबुआ नगरपालिका के 18 वार्डो का आरक्षण इस प्रकार है।

अनुसूचित जाति  – वार्ड क्र. – 18 ( मुक्त )

अनुसूचित जनजाति – 11,12,16 ( मुक्त ) 13,14,15,17 ( महिला)

अन्य पिछड़ा – 5 ( मुक्त )

अनारक्षित -2,8,9,10 ( मुक्त ) 1,3,4,6,7 ( महिला )

आज संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया में भाजपा, कांग्रेस सहित चुनाव में रुचि रखने वाले कई लोग शामिल हुए, कुछ वार्डों का आरक्षण किया गया, विदित है कि 11-8-17 से शुरू हुआ झाबुआ नगर पालिका परिषद का कार्यकाल 7 सितंबर 2022 को पूर्ण हो रहा है। अगर उसके पहले चुनाव संपन्न नहीं होते हैं तो परिषद पर प्रशासक नियुक्त होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.