जगह-जगह हुआ ध्वजारोहण, सरपंच ने फहराया ध्वज, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में 75वां स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल परिसर में स्कूल के कर्मचारी अमरसिंग गुर्जर जो कि 31 दिसम्बर को रिटायर होने वाले ने स्कूल पर झंडा फहराया। इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल परिसर से रैली निकाल कर गांव भ्रमण किया जिसके बाद ग्राम पंचायत पर पहुँच कर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच रमेश भुरजी डामोर द्वारा झंडा फहराया गया।

जिसके बाद गांव की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित खरडू पर सोसायटी पर पूर्व अध्यक्ष मानसिंग डामोर झंडा फहराया एवं शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय पर डॉ. पार्वती रावत द्वारा झंडा फहराया गया।जिसके बाद पुनः स्कूल परिसर में पहुँच कर माँ सरस्वती माता ओर माँ भारती की फ़ोटो पर माला अर्पण एवं दिप पजलन कर  स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच श्री रमेश भुरजी डामोर, जनपद रामा उपाध्यक्ष पति श्री रमेश डामोर, उपसरपंच पति बाबूसिंह डामोर, श्यामलाल पंचाल, दिनेश पारगी, खुमसिंग डामोर,शंकर भूरिया,स्कूल प्राचार्य जगदीश सोलंकी, कैलाश पाटीदार, सीएसी बामनिया, शंकर राठौड़, दर्यावसिंग राठौर ,दिनेश टांक ,नवलसिंह बामनिया, बापू डामोर एवं समस्त स्टॉफगण के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में अनेकों अनेक देश भक्ति गीतों के साथ देशभक्ति डांस किये गए।

इसी के साथ स्कूल परिसर में कक्षा 10 में महेश जुवनसिंग ने संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिनको अभिनंदन पत्र के साथ 1000 रुपये दिए गए ओर कक्षा 12 वी में कुलदीप अमृतलाल पंचाल ने संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अभिनंदन पत्रक के साथ 1000 रुपये दिए गए जो कि स्वर्गीय सेठ श्री मिशिमलजी जैन एवं मातु श्री धापूबाई जैन की पुण्य स्मृति में श्री अमृतलाल जैन द्वारा दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.