तेज बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

तेज बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभातफेरी शासकीय बालक उमावि से शुरू हुई जिसने पूरे ग्राम का भ्रमण किया। प्रभातफेरी के बीच आई तेज बारिश भी बच्चों के हौसले को नहीं डिगा पाई और बच्चों ने बारिश के बीच प्रभातफेरी को पूरा किया। प्रभातफेरी का समापन शासकीय कन्या उमावि पर हुआ। बारिश के चलते यहां आयोजित कार्यक्रम को निरस्त करते हुए राष्ट्रगान और मिठाई वितरण ही किया जा सका।

पंचायत पर हुआ ध्वजारोहण

पंचायत भवन पर नवनिर्वाचित सरपंच गंगा बाई खराड़ी ने तेज बारिश के बीच ध्वज फहराया। इसके पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तद्पश्चात राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच मनोहर बारिया, पूर्व सरपंच रमेश बारिया, कांतिलाल भटेवरा, ममता जैन, जितेंद्र वागरेचा, हीरालाल पटेल, गोपाल चौहान, प्रदीप सिसोदिया, भेरूलाल डिंडोर, होकम मालवीय, बद्री डिंडोर, ज्योति वसुनिया, राकेश पाटीदार, संतोष लोहार, रजनीकांत पाटीदार, पंचायत सचिव कांतिलाल परमार एवं नवनिर्वाचित पंच आदि मौजूद रहे।

पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

पुलिस चौकी परिसर में ध्वजारोहण के बाद खवासा पुलिस ने चौकी प्रभारी अशोक बघेल के नेतृत्व में पूरे गांव में घूम कर तिरंगा यात्रा निकाली। ढोल के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा में प्रत्येक पुलिसकर्मी अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहा था। खवासा में पहली बार पुलिस द्वारा निकाली गई इस प्रकार को यात्रा से हर कोई जोश और जुनून से भर गया। तिरंगा यात्रा के बाद पुलिस चौकी परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा बारिश के बीच आजादी का जश्न मनाया गया। यहां चौकी प्रभारी अशोक बघेल, प्रधान आरक्षक चतर सिंह रावत, आरक्षक अनिल चौहान, राकेश डामर, रवि डावर, मदन सिंह मेड़ा, पुखराज गुर्जर आदि मौजूद थे।

एबीवीपी ने भी फहराया तिरंगा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई ने दिव्यांग भेरूलाल चंद्रावत से ध्वजारोहण करवाया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। एबीवीपी के नगर मंत्री मनीष सेन, नगर सहमंत्री पवन पाटीदार, पंकज मालवीय, आदित्य सेन, उपाध्यक्ष रवि सेन, आयुष पाटीदार, सोसल मीडिया प्रभारी उदय परमार, मनोज प्रजापत, गौरव मालवीय, प्रांशु सेन, रूपेश लोहार, विशाल मालवीय,आनंदीलाल पटेल, विशाल पटेल, शंभूलाल चंद्रावत आदि मौजूद थे। एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि शाम को 7 बजे हनुमान चौक पर भारत माता की आरती का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.