महिला सरपंच को दरकिनार कर उसके पति ने इस पंचायत में फहराया तिरंगा

0

महिला सशक्तिकरण की दुहाई तो बहुत दी जाती है लेकिन सच्चाई यह है कि अधिकांश महिला पंच – सरपंच नाम की होती है काम उनके पति संभालते हैं अभी कुछ जगहों पर पंच की शपथ उनके पतियों द्वारा लेने के वीडियो भी वायरल‌ हुआ था .. आज स्वाधीनता दिवस पर लोकतंत्र और महिला सशक्तिकरण का मजाक उड़ानें वाला मामला अलीराजपुर जिले की छोटी गेंद्रा पंचायत से सामने आया है यहां सरपंच तो बनी रेलबाई लेकिन आज पंचायत पर ध्वाजारोहण किया उनके पति सुरतान ने .. तस्वीरें ओर वीडियो भी इस घटनाक्रम के कुछ ग्रामीणों ने बनाये है शिक्षक ओर सचिव बेबस दिखाई दिये ओर सरपंच पति ने तिरंगा फहराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.