मुस्लिम समाज ने बाईक से निकाली तिरंगा रैली, जगह जगह हुआ स्वागत

0

पारा । भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं हर-घर तिरंगा महाभियान में देश का प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन कर रहा है।

पारा जेसे छोटे कस्बे मे नगर में भी आजादी के जश्न के उपलक्ष में हर-घर, दुकानों पर तिरंगा फहराने हेतु सभी देशभक्त उत्साहित और लालायित है। इसी बीच नगर के मुस्लिम समाज ने भी अपनी देश भक्ति का परिचय देते हुए रविवार सुबह सुन्नी मुस्लिम पंच सदर सलेल खान पठान, मुस्लिम पंच सेक्रेटरी सय्यद शौकत अली, नायब सेक्रेटरी डॉ अज़हर कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज द्वारा स्थानीय जामा मस्जिद से तिरंगा रैली का आग़ाज किया। तिरंगा  रैली के आगे आगे जामा मस्जिद के पैश ईमाम मुफ्ती सादीक हुसैन नईमी साहब घोड़े की लगाम थामे तिरंगा लहरा कर तिरंगा रैली की कयादत करते हुए चल रहे थे। जिनके पीछे मुस्लिम समाज के वरिष्ठ व युवा अपने हाथों में उत्साह और उमंग के साथ तिरंगा ध्वज लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस जामा मस्जिद से शुरू हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मस्जिद पहुंचा जहां पर हिंदुस्तान की तरक्की के लिए जामा मस्जिद के इमाम साहब द्वारा दुआ कराई गई जिसके बाद जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन बाईक व तिरंगे के साथ शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.