हर घर तिरंगा एवं आजादी अमृत महोत्सव को लेकर निकली तिरंगा यात्रा

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।

 

इसका प्रमुख उद्धेश्य हे कि गाँव एवं शहरों के हर घरों पर तिरंगा लहराया जाए,  इसीलिए  सभी जगहों में  देश प्रेम के अलख जगाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रत्येक जगह रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज कालीदेवी में पुलिस विभाग के साथ साथ राजस्व विभाग एवं शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की बालिकाओं द्वारा कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा में सभी जन हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय एवं हम सब ने यह ठाना है हर घर पर तिरंगा लगाना है के नारे लगाते हुए नजर आए । तिरंगा यात्रा कन्या स्कूल से निकली एवं मुख्य बाजार होते हुए पुनः कन्या स्कूल पर जा कर समाप्त हुई उसके पश्चात झंडा वंदन कर राष्ट्रगान गाया गया । तिरंगा यात्रा में थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल, तहसीलदार श्री सुनील डावर, नायब तहसीलदार बबली बर्डे, रामा पटवारी चत्तरसिंघ मेरावत एवं कन्या स्कूल के प्राचार्य श्री रूपसिंह अमलियार मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.