राणापुर से हर्षवर्धन सिंह
राणापुर। नगर परिषद द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा निकाली गई। शुभारंभ नगर परिषद प्रांगण से हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार के नेतृत्व में नगर परिषद के समस्त कर्मचारी एवं राणापुर नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इनके अलावा राणापुर थाना प्रभारी कैलाश चौहान, राणापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस चौहान, तहसीलदार एवं भाजपा नेता उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा राणापुर के प्रमुख मार्गो से निकल कर बस स्टैंड पर पहुंचकर समाप्त हुई।
