आलीराजपुर। आजादी के अम्रत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह अंतर्गत देशभर मे हर घर तिरंगा को लेकर तिरंगा यात्राए निकाली जा रही है। इसी कडी मे स्थानिय दारुल कजात एवं मुस्लिम समाज के तत्वाधान मे शुक्रवार दोपहर को जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद चोक से शहर काजी सैयद अफजल मियां के नेतृत्व मे विषाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
