ग्राम भोरदिया में धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस सभी गांव कस्बे तहसील एवं ग्राम ब्लाक स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। टंट्या मामा, धरती आबा सूर्य क्रांति बिरसा मुंडा, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं बाबा देव तथा धरती माई को आदिवासी संस्कृति परंपरा के अनुसार  पूजा अर्चना कर सेवा जोहार अर्पित करते हुए आयोजन समिति के सदस्य माल सिंह तोमर ने स्वागत भाषण के साथ वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज में दहेज प्रथा नशा मुक्ति शादी में डीजे कम समाज के युवाओं को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जल जंगल जमीन आदिवासी संस्कृति बचाने के बारे में संदेश दिया। संविधान कानून के जानकार समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी भीमसिंह मसानिया ने कहा कि आदिवासी समाज अपने अधिकारों के लिए आगे आए ।

बिजनेसमैन नवल सिंह मंडलोई ने युवा को बिजनेस में आगे आने के लिए कहा सरपंच अगर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी जाति धर्म छोड़कर ऊपर उठकर समाज  के लिए काम करना हमारा कर्तव्य हैं । मुकाम चौहान ने  सभी गांव से पधारे युवा, महिला मंडल, पुरुष, प्रशासन, पत्रकार बंधुओं को कार्यक्रम सफल के लिए धन्यवाद आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.