तिरंगा यात्रा निकालकर हर घर तिरंगा लगाने का किया आह्वान

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

आजादी के 75 वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगे को लगाने के लिए आह्वान किया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नवीन पंचायत बाड़ी के सभी सदस्य द्वारा तिरंगे लेकर पूरे पिटोल नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई, चायत भवन से शुरू हुई यात्रा पूरा पिटोल नगर भ्रमण कर वापस पंचायत भवन पहुंची।

पिटोल के सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा भी निकाली गई तिरंगा यात्रा

पिटोल के बालक हायर सेकंडरी स्कूल, बालिका हायर सेकंडरी स्कूल तथा प्राथमिक शाला के स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तीनों स्कूलों के करीब 1200 बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय घोष के नारे तिरंगा के समर्थन के नारे के साथ यात्रा निकाली गई। सभी बच्चे बड़े अनुशासन तरीके से लाइन बंध होकर चल रहे थे। बच्चों के साथ सभी स्कूली अध्यापकों द्वारा भी तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.