भगवान भोलेनाथ की भक्ति में 8 वर्षीय शुभ ने 25 किलोमीटर तक कावड़ ले चलकर किया जलाभिषेक

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन पिटोल के युवाओं द्वारा झाबुआ के आगे देवझरी तीर्थ स्थल से पिटोल तक स्वैच्छिक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाज के बच्चों युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्रावण के इस पावन महीने में सम्पूर्ण हिंदू समाज महादेव की भक्ति में लीन है। 

गांव के हर शिवालय में शिव की भक्ति की जा रही है,हर कोई भक्त अपनी अपनी भक्ति से महादेव को रिझाने में लगा है। ऐसा ही एक  शिव भक्त शुभ नागर देवझिरी से पिटोल के लिए निकाली गई कावड़ यात्रा में देखने को मिला। महज 8 वर्षीय की उम्र में इस बालक ने नंगे पैर अपने कंधे पर कावड़ उठा कर देवझिरी से पिटोल की 25 किमी की कावड़ यात्रा भोले शंभू भोले नाथ के जयघोष करते हुए देवझिरी से मां नर्मदा का जल भरकर पिटोल के तीन शिवालयो में चढ़ाया। शुभ की शिव भक्ति देख ग्रामीण शुभ की भक्ति को प्रणाम करते दिखे। पिटोल के युवाओं द्वारा निकाली गई इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चो ने भाग लिया। सभी शिव भक्त देवझिरी में एकत्रित होकर वहा से नर्मदा जी का जल भरकर पिटोल आए जहा ग्रामीणों ने कावड़ियो का ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.