बड़े गणेश मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया

0

थांदला। भक्त  मलुकदास रामायण मंडल थांदला द्वारा 59वां वर्ष सावन मास रामायण पारायण घर-घर आयोजित किया जा रहा है।  इसी तारतम्य में  बड़े गणेश मंदिर थांदला पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया।  

जिसमे  किशोर कुमार आचार्य ,ओम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र छाजेड़, गोपाल  नागर, मुकेश  नागर, अभय नागर , मोहन गढ़वाल,  बालमुकुंद आचार्य ,धार्मिक आचार्य ,कमलेश नागर, कमलेश जैन, मोहन पवार, जगमोहन सिंह राठौर, डाया बाई धानक,डी के उपाध्याय, श्रीमंत अरोड़ा, दिनेश गुप्ता,  रमेश डामोर ,कृष्ण चंद जी सोनी, निलेश नागर, मोहन लाल गडवाल , सौम्य नागर,कुणाल  वैरागी, ऋषभ सोनी, अथर्व शर्मा ,ऋषि कोठारी ,गिरिराज नागर , यथार्थ नागर , कुशाग्र नागर ,भगवान लाल शर्मा, राकेश पवार ,विक्की ,पंकज चौहान हेमला  राठौड़, धवल अरोड़ा ,जयंतीलाल पंचाल, श्रीरंग राय अरोड़ा ,श्रीराम नागर, गावस्कर सर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहकर रामायण पारायण का पाठ विगत 1 माह से कर रहे है। भक्त मलुक दास रामायण मंडल के सदस्यों ने बताया कि श्रावण मास के दौरान किए जाने वाले रामायण पारायण की पूर्णाहुति कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त शनिवार को स्थानीय रामेश्वर महादेव मंदिर पर किया जाएगा। जिसमें प्रातः 11:00 बजे से पूजा एवं हवन साईं 4:00 बजे महाआरती एवं साईं 5:00 बजे से महा प्रसादी का आयोजन किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.