गुलशने आबाद कमेटी ने पवित्र हजयात्रा से सकुशल लौटने वाले हाजी हमीद इंडिया का किया सम्मान

0

आलीराजपुर। स्थानीय सामाजिक संस्था गुलशने आबाद कमेटी द्धारा द्वारा पवित्र हज यात्रा से सकुशल अपने वतन लौटने वाले हाजी हमीद मनिहार इंडिया वाले का सोमवार को उनके निवास स्थान पर हार-फुल मालाओं से सम्मान किया गया। 

उल्लेखनीय है कि इस्लाम धर्म में जीवन में एक बार पवित्र हज यात्रा करना अनिवार्य होता है। जिसके पश्चात हज यात्रा पर जाने वाले हाजी सारे गुनाह से पाक-साफ हो जाता है। ज्ञात रहे कि इस वर्ष जिले से करीब 06 व्यक्ति पवित्र हज यात्रा पर गए थे। इस वर्ष इंडिया वाला को भी सपत्नी पवित्र हजयात्रा पर जाने का अवसर मिला। इस अवसर पर हाजी हमीद मनिहार ने पवित्र हजयात्रा के दौरान मक्का-मदीना के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने मक्का-मदीना मे करीब 40 दिन रहकर पवित्र हजयात्रा की संपूर्ण धार्मिक प्रकिया के अरकान अदा किए। हज के दौरान उन्होंने भारत देश एवं मध्यप्रदेश में खुशहाली, अमन-चेन, सामाजिक सौहार्द की विशेष दुआएं भी की। इस अवसर पर गुलशने आबाद कमेटी सरंक्षक एवं प्रभारी शहर काजी सैय्यद हनीफ मियां, संस्था अध्यक्ष रफीक कुरैशी दस्तक, उपाध्यक्ष शाकिर अली रुबी, कौषाघ्यक्ष मौहम्मद हुसैन पाकिजा, हाजी आरीफ ब्लौच, शायर सिराज तन्हा, डाँ. शकिल शेख, वसीम ब्लौच, अरशद लुहार आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.