आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विशिया पहाड़ी पर 1000 पौधे लगाए

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लाक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी के समीप लिमखोदरा की विशिया पहाड़ी पर कलेक्टर के निर्देशानुसार कुल 7000 पौधे लगाकर इस पहाड़ी को हरा-भरा करने की पहल को लेकर आज ग्राम पंचायत द्वारा करीब 1000 पौधे इस पहाड़ी पर लगाए गए।

जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के जनपद सीईओ श्री रावत, एपीओ उपयंत्री आशुतोष मनहोत्रा ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी नवनिर्वाचित सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रोजगार सहायक भंवर सिंह भूरिया, पटवारी रेखा बिलवाल, एनआरएलएम आशा शर्मा धर्मेंद्र, कोटवाल कालू सिंह डामोर एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा पौधे लगाए गए। इसी के साथ पौधे एवं बाबा देव स्थल हेतु नवीन सार्वजनिक कूप का लेआउट देकर उसका भी शुभारंभ किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.