4 फरवरी को भोपाल में आयोजित भाजपा की वृहद बैठक में पहूंचने का किया आग्रह
झाबुआ। 18 फरवरी को राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रभावी बनाने के लिए प्रधानमंत्री का प्रदेशभर के किसान आयोजित बृहद किसान सम्मेलन में अभिनन्दन करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि भारतीय कृषि राष्ट्र की एक सांस्कृतिक परम्परा रही है, लेकिन अन्नदाता किसानों को राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में भागीदार बनाकर उनका हक किसी सरकार ने नहीं दिया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाकर देश के किसानों को उनका हक सौंपा है। खेती में बोनी से लेकर अनाज फसल किसान के घर तक सुरक्षित पहुंचाने की समूची प्रक्रिया को बीमा के अंतर्गत लाकर किसान को सरकार ने कवच दिया है। किसान भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष हकदार बनाये गये हैं। प्रदेश भर के किसान प्रधानमंत्री का कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए 18 फरवरी को प्रधानमंत्री का भोपाल आगमन पर किसान सम्मेलन में उनका अभिनंदन करेंगे। भावसार के अनुसार किसान सम्मेलन में बडी संख्या में किसान भाग लेंगे। 18 फरवरी को होने जा रहे किसान सम्मेलन की व्यापक तैयारियों को मूत्र्त रूप देने के लिए प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार 4 फरवरी को वृहद बैठक प्रात: 10 बजे से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय परिसर अरेरा कालोनी, प्रदेश भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मार्गदर्शन करेंगे। 4 फरवरी को राजधानी भोपाल में होने जा रही इस प्रदेश स्तरीय बृहद बैठक में जिले मे निवासरत पार्टी प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष, समस्त विधायक, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष, को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में पहूंचने का आग्रह जिला भाजपाध्यक्ष ने किया है ।
Trending
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
Prev Post
Next Post