झाबुआ लाïइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
खवासा पुलिस ने चोरी की एक वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने मात्र दो दिनों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार भाणजी पिता मानसिंह कटारा निवासी करंजपाड़ा के कुए पर 2 एचपी की विद्युत मोटर और पाइप लगे थे जिन्हें 28 जनवरी की रात करीब 9 बजे अज्ञात लोगों द्वारा चोर लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट भाणजी ने खवासा चौकी पर की थी। खवासा चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर गत 31 जनवरी को संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान रुमाल पिता हकरिया मेड़ा, खुमसिंह पिता बद्दा कटारा उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी करंजपाड़ा (रन्नी) ने मोटर और पाइप चुराकर तेरसिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में छुपाना कबूल किया, जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 2 एचपी मोटर, पाइप लगभग 23 फीट, पाइप काटने के लिए उपयोग की गई आरी भी जब्त कर ली गई। वारदात को सुलझाने में चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे, प्रधान आरक्षक विजय सैनी, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, आरक्षक प्रहलाद गुर्जर का योगदान रहा। चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे के द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्रवासियों ने सराहना की। सांठे पहले भी सेमलिया में हुए अंधे क़त्ल का कुछ ही दिनों में पर्दाफाश कर चुके है ।
Trending
- ग्राम छिनकी में नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई
- चंद्रशेखर आजाद नगर में गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया
- तेज गति से आ रही इनोवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कच्चे निर्माण में जा घुसी
- विधायक सेना पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला
- दम्पत्ति को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
- थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को बताए नशे के दुष्परिणाम
- न्यू हिमालया एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों की ज़िला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार सफलता
- लायंस क्लब थांदला का 46वां पदस्थापना समारोह भव्यता से संपन्न: नए पदाधिकारियों ने ली शपथ, समाज सेवा का लिया संकल्प
- नायब तहसीलदार ने छकतला में मारा छापा, दो क्लीनिक सील
- कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर युवाओं को राष्ट्रसेवा का संदेश दिया
Next Post