झाबुआ लाïइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
खवासा पुलिस ने चोरी की एक वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने मात्र दो दिनों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार भाणजी पिता मानसिंह कटारा निवासी करंजपाड़ा के कुए पर 2 एचपी की विद्युत मोटर और पाइप लगे थे जिन्हें 28 जनवरी की रात करीब 9 बजे अज्ञात लोगों द्वारा चोर लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट भाणजी ने खवासा चौकी पर की थी। खवासा चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर गत 31 जनवरी को संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान रुमाल पिता हकरिया मेड़ा, खुमसिंह पिता बद्दा कटारा उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी करंजपाड़ा (रन्नी) ने मोटर और पाइप चुराकर तेरसिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में छुपाना कबूल किया, जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 2 एचपी मोटर, पाइप लगभग 23 फीट, पाइप काटने के लिए उपयोग की गई आरी भी जब्त कर ली गई। वारदात को सुलझाने में चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे, प्रधान आरक्षक विजय सैनी, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, आरक्षक प्रहलाद गुर्जर का योगदान रहा। चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे के द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्रवासियों ने सराहना की। सांठे पहले भी सेमलिया में हुए अंधे क़त्ल का कुछ ही दिनों में पर्दाफाश कर चुके है ।
Trending
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े
Next Post