झाबुआ लाïइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
खवासा पुलिस ने चोरी की एक वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने मात्र दो दिनों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार भाणजी पिता मानसिंह कटारा निवासी करंजपाड़ा के कुए पर 2 एचपी की विद्युत मोटर और पाइप लगे थे जिन्हें 28 जनवरी की रात करीब 9 बजे अज्ञात लोगों द्वारा चोर लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट भाणजी ने खवासा चौकी पर की थी। खवासा चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर गत 31 जनवरी को संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान रुमाल पिता हकरिया मेड़ा, खुमसिंह पिता बद्दा कटारा उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी करंजपाड़ा (रन्नी) ने मोटर और पाइप चुराकर तेरसिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में छुपाना कबूल किया, जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 2 एचपी मोटर, पाइप लगभग 23 फीट, पाइप काटने के लिए उपयोग की गई आरी भी जब्त कर ली गई। वारदात को सुलझाने में चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे, प्रधान आरक्षक विजय सैनी, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, आरक्षक प्रहलाद गुर्जर का योगदान रहा। चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे के द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्रवासियों ने सराहना की। सांठे पहले भी सेमलिया में हुए अंधे क़त्ल का कुछ ही दिनों में पर्दाफाश कर चुके है ।
Trending
- हवा के साथ हुई बारिश ने कपास की फसल को पहुँचाया नुकसान
- जघन्य सनसनीखेज गंभीर प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न
- भागवत सप्ताह के प्रथम दिन निकली भव्य कलश और शोभायात्रा
- वाहनों के विशाल काफिले और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संगीता सोनी पहुंची प्रदेश कार्यालय
- बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी परेशानी, पहले ही सोयाबीन की फसल हो चुकी है खराब
- प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में शामिल होने भोपाल पहुंचे जिले के गायत्री परिजन
- 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजाति गौरव दिवस, बैठक में बनाई रूपरेखा
- पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा, दो गिरफ्तार
- संभाग स्तरीय को खो -खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला में हुआ
- कैबिनेट मंत्री ने छात्र-छात्राओं को 136 साइकिलों का वितरण किया
Next Post