सरफराज खान@उमरकोट
ग्राम पंचायत उमरकोट में नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला डामोर ने आज अपना पद ग्रहण किया। इस अवसर पर महिला शक्ति देखने को मिली। ग्राम पंचायत सदस्य व ग्रामीण महिलाओं ने सरपंच निर्मला डामोर एव पंचों का स्वागत किया।
निर्मला डामोर ने सभी को हाथ जोड़कर कहा मैं हर एक वर्ग के साथ हूं, ग्राम के विकास और रोजगार गारंटी योजना में किसी को परेशान न होने दूंगी। स्वास्थ्य, स्वच्छता, नल जल, योजना में अब किसी को परेशान नहीं होने दूंगी हर एक के साथ हूं। पूर्व सरपंच, युवा समाज सेवी गजराज सिंह डामोर ने ग्राम पंचायत उमरकोट में नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला डामोर के साथ खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा हर घर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की। इस वर्ष देश की स्वतंत्रता के 75वर्ष पूर्ण हो रहे है। हम भी 75वां स्वंत्रतता दिवस मनाने वाले है। इस अवसर को मनाने के लिए गजराज सिंह डामोर ने कहा आप सभी 15 अगस्त को ग्राम पंचायत में प्रातः काल सुबह पधारे और झंडा वंदन में अपना भागीदारी करें।
