कन्या उमावि में 25 वर्षों तक सेवाएं देने वाली शिक्षिका सेवानिवृत्त हुई

0

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आजाद नगर (भाबरा) मे विगत 25 वर्षों से सेवाएं देने वाली शिक्षिका मीना राठौर सेवानिवृत्त हुई। इस अवसर पर शाला स्टाफ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी ने मीना राठौर को समय की पाबंद, मेहनती और कुशल अध्यापक के रूप मे कार्य करने पर उनकी प्रशंसा की। 

बीआरसी राजेन्द्र बैरागी ने कहा कि मीना राठौर ने अपने सेवाकाल में छात्राओं को प्यार से समझा कर अध्यापन कार्य किया है। राठौर मेडम ने स्टाफ की अन्य शिक्षिकाओं को शासकीय कार्य समय पर करने की सीख दी है। संस्था के प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र बैरागी ने उनके संपूर्ण कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि मीना राठौर ने हमेशा शासकीय कार्य समय पर किया है। विगत 25 वर्षों से शाला में संस्कृत जैसे दिव्य विषय का अध्यापन कराते हुए इन्होंने अनेक छात्राओं का मार्गदर्शन किया है। इनकी पढ़ाई हुई कई छात्राएं आज उच्च पदों पर कार्य कर रही है। संस्था के लालसिंह बामनिया, माध्यमिक शिक्षक ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीना राठौर मिलनसार और हमेशा खुश रहने वाली व्यक्तित्व है। राहुल खेरिया, माध्यमिक शिक्षक ने मीना राठौर के सम्मान में स्वरचित कविता सुनाई। ममता वाणी माध्यमिक शिक्षिका ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। संस्था के शरीफ मोहम्मद शेख, कुंवरसिंह मंडलोई, राहबाई कनेश, ललिता चौहान, निर्मला कनेश, राधा बघेल, वंदना बारिया, सनोफर खान, ज्योति गोयल, अरविंद हाड़ा और राजेंद्रसिह खरत द्वारा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्वस्थ और प्रसन्न रहने की ईश्वर से कामना की। मीना राठौर को संस्था की ओर से उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं स्टाफ की ओर से गिफ्ट प्रदान किया। इस अवसर पर परिजन तरुण कृष्ण राठौर एवं गोपाल कृष्ण राठौर के साथ संस्था के नानिया बामनिया, क्रांति डावर, सुंदर पठान, गीता बारिया, योगिता बारिया, सुषमा बारिया, विक्रमसिंह चंगोड़, मदनसिंह मावी, कृष्णाबाई रावत, लीलाबाई मुजाल्दा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ललिता चौहान माध्यमिक शिक्षिका ने किया तथा आभार लालसिंह बामनिया माध्यमिक शिक्षक ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.