दाऊदी बोहरा जमात मोहर्रम के अवसर पर 9 दिनों तक स्वेच्छा से बंद रखेंगे व्यवसाय

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आम्बुआ ही नहीं अपितु जहां-जहां भी दाऊदी बोहरा जमात के लोग रह रहे हैं वहां वहां के समस्त समाजजन अपना व्यवसाय मोहर्रम के अवसर पर 30 जुलाई से 7 अगस्त तक पूरी तरह से बंद रख इबादत तथा मातम करेंगे।

दाऊदी बोहरा जमात के मीडिया प्रमुख हुसैन नजमी ने बताया कि  मोहर्रम जो कि इमाम हुसैन की शहादत याद में ‘गम’ के रूप में मनाया जाता है। मोहर्रम का कार्यक्रम 10 दिवसीय रहता है। इन दिनों में दाऊदी बोहरा जमात मस्जिद हॉल में इबादत तथा मातम करता है। जमात द्वारा इस मौके पर मस्जिद हॉल में या हुसैन के नारे से बैनर झंडे आदि लगाते हैं। घरों पर भी झंडे लगाए जाते हैं। इस वर्ष यह आयोजन 30 जुलाई से 7 अगस्त तक किया जा रहा है। मस्जिद हॉल में धर्मगुरु की इंग्लैंड से सीधा प्रसारण के रूप में “वाअज” का प्रसारण भी देखा तथा सुना जाएगा। इसी के साथ साथ प्रतिदिन जमात के जनाब मुर्तुजा हासिम राजा द्वारा भी इमाम हुसैन की याद में तकरीर पेश की जा कर मातम किया जाएगा। कार्यक्रम में जमात के सभी छोटे बड़े महिला पुरुष उपस्थित रहे। इस बाबत सभी ने स्वेच्छा से अपने अपने प्रतिष्ठान 30 जुलाई से 7 अगस्त तक पूर्ण रुप से बंद रखने का निर्णय किया है। मस्जिद के बाहर जमात की ओर से सबीला लगाया गया है। जहां पर समाज जनों को शरबत दूध आदि पिलाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.