5 वर्ष पूर्व स्वीकृत विद्युत पोल का भुगतान होने के बाद भी अभी तक अपूर्ण है कार्य

0

विजय मालवी, बड़ी खट्‌टाली 

जनपद पंचायत जोबट द्वारा ग्राम बड़ी खट्टाली की विकास कॉलोनी में विद्युत पोल, स्ट्रीट लाइट और बल्ब के लिए 1 लाख 80 हजार की राशि वर्ष 2017 -18 में स्वीकृत हुई थी। लेकिन 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जनपद पंचायत जोबट द्वारा संबंधित ठेकेदार को 1 लाख का चेक एडवांस में दिया है ठेकेदार द्वारा मात्र खम्बे खड़े  किए हैं। 

इस प्रतिनिधि को मोहल्लेवासियों ने बताया उक्त मामला कई बार ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के ध्यान में लाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में जनपद पंचायत जोबट द्वारा आज तक ठेकेदार को कोई सूचना पत्र भी जारी नहीं किया। इस संबंध में आज मोहल्ले वासियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच चेनसिंह डावर, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता एवं पंचायत प्रतिनिधि मदन लड्ढा को अवगत कराया। सरपंच चेनसिंह डावर ने तत्काल जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ को इस ओर ध्यान देने की पहल की। इस संबंध में रमेश मेहता तत्काल एसडीएम देवकीनंदन सिंह जोबट को मोहल्ले वासियों की उपस्थिति में दूरभाष पर सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया। एसडीएम ने तत्काल जांच का आश्वासन दिया। इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने बताया कि वे शीघ्र ही विधायक सुलोचना रावत को सारी वस्तुस्थिति से अवगत करा देंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.