नानपुर से जितेंद्र वाणी
आलीराजपुर जिले के नानपुर थाने के इमलीपुरा से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार अलेश सत्यनारायण वाणी ने अपनी मोटरसाइकिल घर के आंगन में लॉक करके रखी थी। रात में अलेश अपने अंकल राजेंद्र वाणी को उपचार के लिए नानपुर अस्पताल ले गए। वहां से आलीराजपुर रैफर किया, यहां से भी गुजरात रैफर कर दिया। अलेश सुबह अपने घर पहुंचे तो आंगन में से मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी। उन्होंने सीसी टीवी केमरे खंगाले, जिसमें चोर मोटरसाइकिल ले जाते हुए दिख रहे हैं।
अलेश ने पुलिस थाने जाकर सूचना दी। गौरतलब है कि इमलीपुरा क्षेत्र में ही पूर्व में भी अनाज गोडाउन में दो जगह चोरी हो चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद है।
