कावड़ हरित यात्रा में 60 से अधिक संगठन के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, फिर हाथीपावा की पहाड़ी पर रोपे 300 पौधे

0

झाबुआ। 60 से अधिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कावड़ हरित यात्रा में शिरकत की और फिर हाथीपावा की पहाड़ियों पर पहुंचकर 300 पौधे रोपे गए। झाबुआ मीडिया क्लब के आह्वान पर झाबुआ शहर के सामाजिक संगठन इस पुनीत कार्य मे आगे आए। 

ऐसे की तैयारी

इस आयोजन के लिए झाबुआ मीडिया क्लब ने महज कुछ घंटों में तैयारियां की। कावड़ हरति यात्रा का अनूठा आयोजन करते हुए पौधरोपण का शहर में प्रभावी ढंग से संदेश दिया गया। आयोजन के लिए नवीन बांस,  ररसी व अन्य सामान खरीदा गया। बांस के टुकड़े करवाकर कावड़ बनाई गई और उसमें पौधे रखे गए। शारदा समूह ने सक्रिय रूप से इस कार्य में सहयोग दिया। इसके साथ व्यक्तिगत संपर्क करते हुए हर समाज व संगठन के प्रतिनिधियों को आयोजन से जुड़ने का निवेदन किया गया।

यह हुए शामिल

शारदा समूह के ओम शर्मा व अथर्व शर्मा,हाथीपावा मॉर्निंग ग्रुप, पेंशनर एसोसिएशन के गणेश उपाध्याय, क्षत्रिय महासभा के रतन सिंह राठौर, पटवारी संघ अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा व नानूराम मेरावत, ब्राह्मण समाज के केके त्रिवेदी व अरविंद व्यास, हनुमान टेकरी सेवा समिति के प्रेम अदीब सिंह पंवार, राकेश झरवड़े,राजपूत महासभा के सुशील सिसोदिया, करणी सेना के गजेंद्र चन्द्रावत, सिख समाज के बलवीरसिंह सोहेल, लेखक संघ के अंबरीश भावसार, राजवाड़ा मित्र मंडल के ओपी राय, अभिभाषक संघ के अजय सोनी, खाटू श्याम भक्त मंडल के अजय रामावत,संकल्प ग्रुप की भारती सोनी, गुड़ मॉर्निंग क्लब की प्रफुल्ल शर्मा, गोपाल भक्त मंडल के जितेंद्र शाह, गर्ल्स कॉलेज स्टाफ से प्रीति त्रिपाठी, सामाजिक महासंघ की शीतल जादोन, राजपूत समाज के अध्यक्ष भेरू सिंह सोलंकी, बजरंग व्यायामशाला के सुशील वाजपेयी व गुलाब सिंह, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के अनिल कोठारी, मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के सुशीम जयसवाल, एजुकेट गर्ल्स के प्रबंधक विपिन बहादुर, भावेश सोलंकी व विजय पाटीदार, राजगढ़ नाका मित्र मंडल के राकेश परमार, राज्य कर्मचारी संघ के शैलेन्द्र पंवार, लोक कलाकार जयेंद्र बैरागी, एनएसएस, एनसीसी, नर्सिंग कॉलेज छात्राएं, आजाद साहित्य परिषद के शरद शास्त्री, आदित्य वाजपेयी, ब्रह्माकुमारी, जिला स्काउट व गाइड एसोसिएशन, रोटरी क्लब, श्रीराम शर्मा, नवीन पाठक, पालीवाल समाज, सीसीबी कर्मचारी संघ के मनोज कोठारी, हेमंत नीमा व नितिन जौहरी, नेहरू युवा केन्द्र सहित बड़ी संख्या में अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इनका हुआ सम्मान

हाथीपावा पर पौधों को संरक्षित करने व उसके विकास में सतत योगदान देने के लिए शारदा समूह व झाबुआ मीडिया क्लब ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मावी, कमलेश पटेल, राजेश शाह, हरीश लाला शाह, सुनील चौहान व चौकीदार रमेश, नारु, मल्लू, झितरा आदि का नागरिक अभिनन्दन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.