आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
ट्रायबल कमिश्नर भोपाल संजीव सिंह व संभागीय उपायुक्त जनजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग बृजेश पांडे आलीराजपुर जिले के दौरे पर रहे। कमिश्नर ने जिले के उदयगढ़ ब्लॉक व आज़ाद नगर के ग्राम संदा में कन्या शिक्षा परिसर का दौरा किया। कमिश्नर के साथ आलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व एसी जानकी यादव मौजूद रही। वही ग्राम संदा में कन्या शिक्षा परिसर का जायजा लिया व कन्याओं से चर्चा की। वहीं ठेकेदार को होस्टल तीन दिन में हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
